आजाद के बयान पर भड़के बिश्नोई, बोले- कांग्रेस को तोड़ने की साजिश रच रहे

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के हालिया बयानों को लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद विरोधी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।

बिश्नोई ने कहा कि आजाद साहब ने पिछला चुनाव 15 साल पहले जीता था। इसलिए हम जैसे लोग, जो लगातार चुनाव जीतते रहे हैं, वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में बेहतर बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता हमारे विरोध में पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं। उनमें से कुछ के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसलिए वे अन्य दलों की मिलीभगत से कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन हम उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे।
इससे पहले बिश्नोई ने आजाद पर गांधी परिवार के साथ ‘गद्दारी करने’ का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनके इस ‘षड्यंत्र’ को सफल नहीं होने देंगे।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिश्नोई ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि आजाद साहब का बयान सुना जिससे बहुत हैरानी हुई, दुख हुआ और गुस्सा भी आया। इतना वरिष्ठ नेता सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दे, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।

उन्होंने सवाल किया कि आजाद साहब कहते हैं कि पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक चुनाव होना चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तो उस वक्त उन्होंने चुनाव की बात क्यों नहीं की? जिस वक्त उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया तो उस वक्त चुनाव की बात क्यों नहीं की?

बिश्नोई ने आरोप लगाया कि आजाद साहब, आज आप सिर्फ पार्टी को तोड़ने की साजिश विपक्षी दलों के साथ मिलकर कर रहे हैं। हम आपके इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *