आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी जिलावासियों को बधाई

आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी जिलावासियों को बधाई

उमरिया। मध्यप्रदेश शासन की अनुसूचित जाति, जन जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है। अपने बधाई संदेश मे सुश्री सिंह ने नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाये रखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करनें का आग्रह किया है, जिससे समाज के गरीब वर्ग के लोग भी उत्साह एवं उमंग के साथ दीपावली का पर्व मना सके।

मानपुर विधायक की अनुशंसा पर 16 कार्यो हेतु 46 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
उमरिया। जिले के मानपुर विस क्षेत्र की विधायक सुश्री मीनासिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 16 निर्माण कार्यो के लिये 46 लाख 5 हजार 97 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जिनमे ग्राम बरबसपुर, मानपुर, हनुमान जी अखाडा, ग्राम खिचकिडी तथा ग्राम दुधरिया शिव मंदिर मे स्वागत निर्माण के लिये प्रत्येक कार्य हेतु 2 लाख 65 हजार रूपये, ग्राम झलवार रोड और हाई स्कूल के पास मेन रोड पर प्री फेब्रीकेटेड स्टील स्ट्रक्चर यात्री प्रतीक्षालय माडल 4 निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक स्थान हेतु 3 लाख 6 हजार 327 रूपये का आवंटन किया गया है। इसी तरह मेन रोड पर प्री फेब्रिकेड स्टील स्ट्रक्चर यात्री प्रतीक्षालय माडल 4 निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 6 हजार 327 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके अलावा मेन रोड झिरिया मोड, इंदवार थाना चौराहा एवं बस स्टैण्ड, इंटमा तिराहा,जोबी मोड व बस स्टैण्ड, गिडरी मोड तथा भरेवा मेन रोड दमोय मोड पर प्री फेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर यात्री प्रतीक्षालय माडल 4 निर्माण कार्य कराये जायेंगे। इन सभी स्थानो के लिए प्रथक-प्रथक 3 लाख 6 हजार 327 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *