उमरिया। प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डोडका मे मनरेगा योजना के तहत बनाये जाने वाले पशु शेड, बकरी शेड तथा मुर्गी शेड निर्माण के स्वीकृत पत्र 10 हितग्राहियों को वितरित किये। शेडों का निर्माण एक लाख 2 हजार रूपये की लागत से संबंधित हितग्राही द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत लाभान्वित होने वालो मे ग्राम डोंडका की गायत्री कुशवाहा, इंद्रा सिंह, गायत्री सेन, उर्मिला साहू, सुशीला साहू, ललिता साहू, गीता श्रीवास्तव, गुल्ला काछी , दीपा कुशवाहा शामिल है।