आग से स्वाहा हुआ किसान का मकान

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे आग ने एक किसान का घर और गृहस्थी का सामान खाक मे मिला दिया। बताया गया है कि बुधवार को दोपहर मे गांव के किसान श्यामलाल पिता रामदास साहू के घर मे अचानक आग भड़क उठी। जिसके तत्काल बाद किसान का परिवार बाहर आ गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हो सकी। आग की खबर पा कर बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग भी आ गये और आग को बुझाने मे जुट गये। इसी बीच दमकल बुलाने का काफी प्रयास किया गया, परन्तु इसकी उपलब्धता न होने से आग ने पूरे मकान को अपनी जद मे ले लिया। हादसे मे गरीब किसान की करीब एक लाख रूपये की सामग्री स्वाहा हो गई है। ग्रामीणो का कहना था कि यदि मानपुर मे फायरब्रिगेड होती तो नुकसान कुछ कम होता। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व निरीक्षक शिवमूर्ति सरल, अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान, एएसआई गिरिराज खन्ना, हल्का पटवारी चैन सिंह तथा ग्राम पंचायत सचिव दयाराम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *