बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोज़ाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत विंध्या कालोनी के शॉपिंग कांपलेक्स की एक दुकान मे बीती रात लगी आग से लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया। दुकान संचालक प्रवीण कुमार तिवारी पिता नीलमणि तिवारी निवासी विंध्या कॉलोनी ने बताया कि मंगलवार को वे रोज की तरह करीब 9.30 बजे अपनी मोबाइल शॉप बंद कर घर चले गये थे। रात को 3 बजे विंध्या कॉलोनी निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनकी दुकान से तेज धुआं उठ रहा है। जिस पर प्रवीण तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जब तक ब्रिगेड आया, तब तक दुकान का पूरा सामान नष्ट हो चुका था। आग से दुकान मे रखे मोबाइल, इलेक्ट्रानिक आयटम, काऊंटर, नगदी के अलावा जिओ व सिस्का कंपनी के दस्तावेज आदि सब कुछ भी जलकर खाक हो गया है। इस घटना मे 15 से 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है।
आग से राख हुई मोबाईल शाप
Advertisements
Advertisements