आग से राख हुआ किसान का घर

आग से राख हुआ किसान का घर
खाने को नहीं बचा दाना भर अनाज, मुण्डा मे बीती रात हुई घटना
बांधवभूमि, करकेली
जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा मे बीती रात आग से एक किसान का पूरा घर, उसमे रखा अनाज तथा गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भोला महिपाल के घर रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब अचानक भोला की आंख खुली तो उसने घर को लपटों मे घिरा पाया। जिसके बाद सभी परिजन घर से बाहर निकल आये और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर-शराबा सुन कर गांव के कई लोग वहां पहुंच गये और हेण्डपंप आदि से पानी निकाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक भोलाराम महिपाल का घर जल कर राख मे तब्दील हो चुका था। पीडि़त किसान के मुताबिक इस आपदा से घर मे रखा समूचा अनाज जल कर खत्म हो गया। सांथ ही स्व सहायता समूह से 70 हजार का कर्ज लेकर खोला गया किराने का दुकान भी नष्ट हो गया है। अब उसके पास रोजगार का जरिया तो दूर रहने को घर भी नहीं बचा है।
अन्य आदिवासियों के घर भी जले
आग ने भोला के घर से सटे सुखराम, गणेश बैगा, मोहन बैगा और लाल जी बैगा के घर को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना से सभी परिवार परेशान और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।
लाईट बंद होने से हुआ नुकसान
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न होने से इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया। उनके अनसुार विद्युत विभाग द्वारा सोमवार दोपहर से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। यदि सप्लाई होती तो पंप आदि के जरिये जलते घर को बचाया जा सकता था। बहरहाल फरियादियों ने मामले की सूचना पुलिस को देने के सांथ प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *