आग से पौधे, फसल और लकड़ी हुई राख
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस ग्राम छपरी स्थित फार्म हाऊस मे लगी भीषण आग से कई कीमती वृक्ष और पौधे जल कर राख हो गये। जानकारी के मुताबिक यह आग गांव के जेपी मिश्रा के फार्म हाउस मे लगी। इस घटना मे उनके खेत मे लगे करीब 500 लिपटिस के पौधे नष्ट हो गये। वहीं आग से बड़ी संख्या मे सागौन आदि इमरती लकड़ी के पौधे भी जल गए हैं। बताया गया है कि समीप है बहुत सारे खेत हैं, जहां गेहूं की फसलें लगी हुई थीं, गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यहां भी हुआ नुकसान
इसी तरह नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन की वन चौकी के बगल मे आग से एक किसान की फसल जल कर खाक हो गई है। पीडि़त किसान का नाम लल्लू बताया गया है। एक अन्य घटना ग्राम पंचायत निपानिया के समीप हुई। जिसमे किसानो का गेहूं जल गया। बताया गया है कि गांव के बगीचे मे आग इतनी तेजी से फैली कि इसने गेहूं तथा दो ट्राली लकड़ी को अपनी चपेट मे ले लिया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू किया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।