आग से दो दुकानो मे रखा माल राख
बीती रात हुई घटना, दुकानदारों ने कहा-असमाजिक तत्वों की हरकत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर बीती रात दो दुकानों मे अचानक आग लग जाने से उसमे रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया है कि जनरल स्टोर्स एवं सैलून के संचालक रोज की तरह दुकाने बंद करके घर चले गये थे, तभी उन्हे दुकानो मे आग भड़कने की खबर मिली। जिसके बाद उन्होनेे तत्काल मौके पर पंहुच कर आग को बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई परंतु तब तक काफी नुकसान हो गया। इस मामले मे कई तरह की चर्चायें सामने आ रही हैं। प्रभावित व्यापारियों का तो सीधे तौर पर आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि बदमाशों की करतूत है। जिनके द्वारा जानबूझ कर दुकानो मे आग लगाई गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात होते ही पूरे इलाके मे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, जो यहां दारूखोरी, मारपीट सहित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। हादसे के शिकार व्यापारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने व नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग की है।