करकेली। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जरहा मे कल लगी आग से खेत मे खड़ी कई क्विंटल गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। किसान मोतीलाल रजक की फसल कटाई के बाद गहाई के लिए खलिहान में रखी हुई थी। जिसमे कल दोपहर आग लग गई। स्थानीय ग्राम वासियों ने आग को काबू मे करने की बहुत कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए। इस त्रासदी से किसान और उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आग से तबाह हुई मोतीलाल की फसल
Advertisements
Advertisements