बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
उमरिया। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छपड़ौर मे गत दिवस आग से मकान मे रखे कृषि उपकरण और गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। यह घटना रामाधार द्विवेदी के सेमरिहा हार स्थित मकान मे हुई। बताया गया है कि सुबह अचानक द्विवेदी के कमरे मे आग भड़क उठी। घटना की सूचना मिलते ही पीडि़त के परिजन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फरियादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना कारित करने का अंदेशा जताते हुए थाने मे सूचना दर्ज कराई है। आग की वजह से मकान मे रखा लगभग तीन ट्रक भूसा, 3 सिंचाई पंप, पाइप, धान के बीज, डीएपी, यूरिया सहित करीब 6 लाख की सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है। पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा मामले मे आगे की कार्यवाही की जा रही है।
आग से जल कर राख हुआ लाखों का सामान
Advertisements
Advertisements