आग से जले युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अतंर्गत ग्राम सलैया मे आग से जले युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पिता राजू चौधरी 24 निवासी सलैया विगत दिवस अपने घर पर अचानक आग की चपेट मे आ गया था। इस दौरान वह बुरी तरह जल चुका था। आनन-फानन मे परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
बाइक की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़छड़ मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रराम पिता रामगरीब बर्मन 30 निवासी बड़वा जो किसी काम से कही जा रहा था, तभी बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएन 2723 का चालक सामने से जोरदार की टक्कर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत बकेली निवासी एक 50 वर्षीय प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे प्रौढ़ को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना धन्नू पिता बउआ बर्मन 50 निवासी उमरिया बकेली के साथ हुई है। बताया गया है कि धन्नू पर लालजी बर्मन, लल्ल बर्मन, भुक्की बर्मन, ललइया बर्मन एवं सरस्वती बर्मन सभी निवासी उमरिया बकेली ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बचहा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती उर्मिला पति संतराम कोल 38 निवासी बचहा के सांथ बिज्जू पिता चिंता कोल निवासी बचहा द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट की वही जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।