उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं.10 जटवार मे आग से जले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मिन्टू पिता भदई कोल 26 वर्ष निवासी वार्ड नं.10 जटवार थाना चंदिया बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मिन्टू विगत दिवस आग से जल गया था। जिसे परिजनों द्वार जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान कल उसकी मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
आग से जले युवक की मौत
Advertisements
Advertisements