आग से जले दुकान और घर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडख़ेरा गाटा मे गत दिवस आग लगने से स्थानीय ग्रामीण तथा किसानो को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया गया है कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बिजली के ट्रांसफार्मर मे हुए शार्ट सर्किट से भड़की आग ने छोटा बैगा पिता गोगला बैगा के घर और दुकान को अपनी जद मे ले लिया। इस हादसे मे छोटा बैगा का घर-दुकान जलकर राख हो गया वहीं केशकली पति जन्नू बैगा की गौशाला परछी रखा पैरा और भूसा भी नष्ट हो गया है।