आग से जली महिला की मौत
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलाईकांप मे आग से जली महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम रितु पति संतोष बर्मन 25 निवासी बिलाईकांप बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि रितु अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जुआं खेलते तीन जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बचहा मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोलान बस्ती टेकरी के किनारे बचहा मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे सत्येंद्र सिंह रघुवंशी, दमोदर प्रसाद गुप्ता एवं शवराज तिवारी उर्फ छोटू तीनों निवासी बरही थाना बरही जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद पच्चीस हजार नौ सौ रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमति रामबाई पति स्व. रीटू बैगा 45 निवासी बकेली के सांथ स्थानीय निवासी लालू बैगा द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।