आग से जली दो महिलाओं की उपचार के दौरान मौत
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे आग से जली दो महिलाओं की मौत हो गई। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली खुर्द निवासी दुर्गावती पति ओमकार झारिया 30 विगत दिवस आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। जबकि दूसरी घटना नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे श्रीमती शकुंतला बाई कोल पति मंगल कोल 36 खाना बनाते समय जल गई थी। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दोनो मामलों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सर्पदंश से युवती की मौत
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडख़ेरा मे सर्पदंश से एक युवती की मृत्यु हो गई। मृतिका का नाम ममता सिहं पिता हेम सिंह 18 निवासी बडख़ेरा की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम रोहनिया मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्राजू पिता प्रेमलाल पाल 24 वर्ष निवासी ग्राम रोहनिया गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।