आग से किसानो की फसल स्वाहा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा मे रविवार को भड़की आग ने कई किसानो की फसल को तहसनहस कर दिया है। बताया जाता है कि आग शुरूआत मे गांव के एक खेत मे लगी, जब तक लोग कुछ समझ पाते, इसने आसपास के कई खेतों को भी अपनी जद मे ले लिया। जिसके बाद किसान एवं ग्रामीणो ने बड़ी मशक्कत कर इस पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक करीब 5 एकड़ क्षेत्र मे लगी फसल बर्बाद हो चुकी थी। इस घटना मे उमेश जयसवाल, भरत जायसवाल, जयलाल जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, बाबी जायसवाल आदि किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही अमरपुर चौकी पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुचे। उन्होने बताया है कि किसानों की क्षति के आकलन की कार्यवाही की जा रही है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बडऱी मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पिता धनीराम कोल 26 निवासी ग्राम बड़ेरी ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
एक्सीडेंट मेे घायल युवक की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछरवार मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अजय पिता स्व.सुरेश प्रसाद चतुर्वेदी 46 निवासी ग्राम कछरवार का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अजय का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल अस्पताल जबलपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम खलौंध मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने खेत मे काम कर रही थी तभी आरोपी मुकेश पटेल, तुलसी पटेल एवं पंटू पटेल तीनो निवासी खलौंध वहां पहुंच गये और गांव की नाबालिग बच्ची के सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपियों ने मौके से फरार हो गये। घटना की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354 (क), 34 व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
जुआं खेलते तीन जुआड़ी गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद मोहल्ला मानपुर मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आजाद मोहल्ला मानपुर मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे चन्द्र प्रकाश पिता बाबूलाल चौघरी 27, राहुल पिता सुदर्शन चौघरी 24 एवं राम खिलावन पिता राममनोहर चौधरी 34 सभी निवासी मानपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।