आग पीडि़तों को मिलेंगे एक-एक लाख

आग पीडि़तों को मिलेंगे एक-एक लाख
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की घोषणा, परिवारों को दिलाई त्वरित सहायता
मानपुर, रामाभिलाष त्रिपाठी

जनपद क्षेत्र के ग्राम कुठुलिया पटेहरा मे आग से अपना घर-बार खो चुके परिवारों को शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है। बीते दिनो पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंची मंत्री ने ग्रामीणो को तत्काल पंद्रह दिन के लिए राशन, सब्जी, तेल, बर्तन, रस्सी बाल्टी, दो-दो जोड़ी पूरे कपड़ों के अलावा दैनिक उपयोग के लिये जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कराई। सुश्री सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से सभी प्रभावित परिवारों को स्वेच्छानुदान तथा अन्य मदों के तहत कुल मिलाकर एक-एक लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जायेगी। पीडि़त परिवारों को सात्वना देते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जब तक रहने का इंतजाम न हो, वे सब स्कूल और सामुदायिक भवन मे गुजर-बसर कर सकते हैं। इसके लिये उन्होने मानपुर एसडीएम को मौके पर निर्देशित किया।
मिलेगा पीएम आवास का लाभ

ग्राम प्रवास के दौरान मंत्री ने कहा कि आग से पीडि़त परिवारों को पात्रतानुसार पीएम आवास योजना से भी लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर मानपुर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार रमेश परमार, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, दरोगा पंत सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
घर-फसल सबकुछ नष्ट

उल्लेखनीय है कि विगत 15 अप्रैल की दोपहर गांव मे अचानक भड़की आग से अमृतलाल, रामनरेश पाल, रामदिनेश, रामलाल, रामफल, आनंदलाल, रामनारायण, अजय, रज्जन पनिका, कृपाली, रामगोपाल, कमलेश्वरी, जनकलली सहित दर्जनो परिवारों की गृहस्थी का सामान जल कर नष्ट हो गया। इस आपदा से किसानों की फसल और घर के अलावा वहां रखा राशन, भोजन पकाने के बर्तन, गैस टंकी, बिस्तर, भोजन, पंखे, कूलर, टेलीवीजन, आभूषण और दैनिक निस्तार कपड़े तक जलकर राख हो गये। इसी तरह सिगुड़ी, कठार, कछौहां आदि गावों मे भी आग से व्यापक तबाही हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *