आग ने फिर मचाया ताण्डव

आग ने फिर मचाया ताण्डव
किसानो पर आपदा का कहर, लील ली खेत मे खड़ी फसल
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत एक खेत मे आग भड़कने से करीब तीन एकड़ क्षेत्र मे खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्राम कुदरी-छपडौर मार्ग पर स्थित मोतीलाल पिता मेहेलाल चौधरी के खेत मे हुआ। बताया गया है कि सोमवार को दोपहर के समय अचानक खेत मे आग लग गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते इसने मोतीलाल के समूचे खेत को अपनी चपेट मे ले लिया। यह जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। इसी बीच विद्यालय से आ रही छात्राओं ने गांव वालों के सांथ मिल कर आग को बुझाने का प्रयास किया, परन्तु इसमे सफलता नहीं मिली और पूरी फसल जल कर नष्ट हो गई।
छात्राओं ने लिया लोहा
बताया गया है कि अच्छेलाल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा के अलावा कक्षा 11वी की छात्रा प्रिया तिवारी, कल्पना जायसवाल, आशा विश्वकर्मा, काजल विश्वकर्मा, वर्षा विश्वकर्मा सहित दर्जन भर किशोरियों ने भी भीषण आग से लोहा लिया। आग से अपनी फसल खो चुके किसान का समूचा परिवार इस घटना से व्यथित है। उनके सामने अब जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से प्रभावित किसान की मदद की गुहार लगाई है।
पिपरिया मे भी भड़का दवानल
जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पिपरिया मे भी आग लगने का समाचार मिला है। बताया गया है कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे मुख्य बस्ती के पास वरिष्ठ अधिवक्ता लाल केके सिंह के खेत मे अचानक अग लग गई। जो तेजी से बढ़ती जा रही थी, इसी बीच श्री सिंह के कर्मचारियों द्वारा पंप से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। तभी फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, जिससे इस पर नियंत्रण हो सका। घटना मे करीब 15 क्विंटल अनाज जल कर राख हो गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *