आग की भेंट चढ़ा करोंड़ों का वृक्षारोपण
करकेली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंडा के समीप भीषण आग से सैकड़ों हेक्टेयर मे लगे हजारों पौधे जल कर राख हो गए। इस संबंध मे बताया गया है आग की खबर मिलने के घंटों तक वन विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। जिससे यह भयंकर होती चली गई। काफी देर बाद सिलौड़ी बीट के प्रभारी विश्वजीत पटेल मौके पर पहुंचे परंतु आग को देख कर उनकी हिम्मत भी टूट गई। हलांकि स्थानीय ग्रामीण इसे बुझाने की कोशिश मे लगे रहे। शाम 4 बजे जाकर वन कर्मी आये और गांव वालों की मदद से आग पर नियंत्रण कर लिया। आग की वजह से लघु वनोपज संघ द्वारा 150 हेक्टेयर क्षेत्र मे रोपित 18750 पौधों मे से अधिकांश जल कर खाक हो गए हैं। इससे विभाग को करोड़ों की चपत लगी है। मजे की बात है कि रोपणी मे चारों तरफ लाखों रूपये खर्च कर के फेन्सिंग भी कराई गई है। इसके बाद यह आग कैसे लगी, समझ से परे है। ग्रामीणो ने बताया है कि वन विभाग के कई कर्मचारी उमरिया मे रहते हैं। जब भी कभी ऐसी स्थिति निर्मित होती है, उन्हे आने मे घंटों लग जाते हैं।
आग की भेंट चढ़ा करोंड़ों का वृक्षारोपण
Advertisements
Advertisements