आगामी 10 से 23 फरवरी के बीच खिलाई जायेगी फायलेरिया की गोली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले मे आगामी 10 से 23 फरवरी तक घर-घर गोली खिलाई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल ने बताया कि फइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। जिले मे इसके करीब 56 मरीज हैं। निर्धारित तिथियों के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जा कर गोलियां खिलायेंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक 10 से 13 फरवरी तक बूथ डे गतिविधि के तहत स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल संस्थानो मे, 14 से 19 फरवरी घर-घर एवं 20 से 23 फरवरी के बीच छूटे हुए व्यक्तियों को समक्ष मे दवा का सेवन कराया जायेगा। डॉ. चंदेल ने बताया कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगो को दवाओं का सेवन नही कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला मलेरिया सलाहकार रवि साहू, सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा व दिलीप सिंह उपस्थित थे।