उमरिया। जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम खोलखम्हरा मे बज्रपात से कल एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गुलशन पिता स्व. सोनशाह बैगा 20 साल निवासी ग्राम खोलखम्हरा बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कल गुलशन अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान तेज गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इस घटना मे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पंचनामा, पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया।
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
Advertisements
Advertisements