आकाशीय बिजली से बालक की मौत

आकाशीय बिजली से बालक की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बिजौरी के पिपहरा पटउरा जंगल मे बज्रपात से कल एक बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम लाल पिता बाबू लाल सिहं गोंड 15 निवासी करोदी टोला बिजौरी बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कल लाल सिंह जंगल गया था। इसी दौरान तेज गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इस घटना मे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा, पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी।

पानी मे डूबने से महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोरईया मे पानी मे डूबने से एक महिला की मौत हो गर्ई। मृतिका का नाम किरण पति भगवंता पनिका 38 निवासी रपटा मोहल्ला ग्राम गोरईया बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि कल किरण गांव के पास नदी मे नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चली गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने महिला की तालश शुरू की। काफी देर बाद महिला का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़छड़ निवासी नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 20 अगस्त से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है संदेही कुबेर पिता शिव प्रसाद चौधरी निवासी बड़छड़़ द्वारा इस बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे संदेही कुबेर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

जमीनी विवाद मे हुई मारपीट
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक वृद्ध के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक बाबू पिता दुर्गा जयसवाल 74 निवासी पतेरा टोला परासी के साथ उसी के मोहल्ले के लालमन पिता रामरतन जयसवाल, दिनेश जयसवाल एवं वाल्मीकी जयसवाल द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *