आकाशीय बिजली से अधेड़ की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ीं मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आये एक अधेड की दुखद मौत हो गई। मृतक का नाम दयाराम पिता भूषण राम द्विवेदी 50 साल निवासी मुडग़ुड़ी बताया गया है। परिजनो के अनुसार दयाराम ददराहार क्रेसर प्लांट के पास खड़ा था तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी। इस हादसे मेे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पानी मे डूबने से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम घुनघुटी मे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गर्ई। मृतक का नाम जवाहर पिता स्व.बब्बू बैगा 46 निवासी बैगान टोला घुनघुटी बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि विगत दिवस जवाहर फिसल कर तमरहा नाला मे गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरनताल हर्राई टोला मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गोरेलाल पिता रमुआ बैगा 59 निवासी किरनताल द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये किरनताल हर्राई टोला के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला पाली मे मारपीट हुई है। मारपीट की इस घटना मे राजा उर्फ सोमनाथ पिता फग्गूलाल केवट 24 निवासी वार्ड क्र.10 पाली को चोटें आई हैं। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक राजा के साथ राजू खान उर्फ रहमत अली पिता यूसुफ खान, घनश्याम पिता स्व.रमेश नामदेव, सुरेंद्र सिंह उर्फ लाला पिता मान सिंह गोड सभी निवासी वार्ड क्र.10 पाली ने मारपीट की है। इस मामले मे राजा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।