आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दो गंभीर

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दो गंभीर

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के व्यौहारी थाना क्षेत्र के सनोसी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई है वही इस घटना में दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की शाम खेत में काम कर रहे देवरानी जेठानी एवं गांव के एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसमें प्रेरणा कहार पति प्रेम लाल कहार की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की देवरानी एवं गांव का एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है जिन्हें सिविल अस्पताल व्यौहारीआनन-फानन में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार शुरू हो गया है। थाना प्रभारी समीर खान ने जानकारी देते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रेरणा कहार की मौके पर ही मौत हो गई है तो मृतक की देवरानी एवं गांव का एक अन्य व्यक्ति गंभीर है जिसमे परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक चालक ने बीच रास्ते किया लाखों का सरिया गोल, बुढ़ार थाना मे मामला दर्ज
बांधवभूमि, शहडोल।
छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर से सरिया लोड कर सीधी जा रहे ट्रक के चालक व खालासी ने मिलकर अमानत मे ख्यानत करते हुए रास्ते मे बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही मे ट्रक से उतार कर ११ टन सरिया बेच दिया। मामला सामने आने के बाद बुढ़ार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के भगरला रामपुर कला निवासी बिलाल पिता हनीफ ६० वर्ष ने रायपुर से २५ -२६ मई को ट्रक मे सरिया लोड किया था। जिसे मध्य प्रदेश के सीधी जिला पहुंचाना था। उक्त सरिया किसी धीरेन्द्र शर्मा द्वारा रायपुर से भेजा गया था। लेकिन ट्रक चालक ने अमानत मे ख्यानत करते हुए रास्ते मे बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवही पहुंचने के बाद ट्रक से ११ टन सरिया चोरी से उतारकर किसी स्थानीय व्यापारी को बेच दिया।  ट्रक निर्धारित समय मे सीधी नहीं पहुंचा तो माल विक्रेता धीरेन्द्र शर्मा ने चालक से सम्पर्क किया तो कहा गया कि रास्ते मे ट्रक खराब हो गया है। इसलिए देर हो गयी। लेकिन श्री शर्मा को इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने रायपुर मे इसकी शिकायत करते हुए ट्रक चालक के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली तो पता चला ट्रक चालक की लोकेशन कटनी जिला के पन्ना रोड टावर के आसपास निकली। जिसके बाद उनकी शिकायत पर कटनी पुलिस ने ट्रक को मौके से जप्त करते हुए चालक को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ मे पता चला की चालक ने ११ टन सरिया बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवही मे किसी को बेच दिया है और बाकी माल लेकर यूपी भाग रहा था। केशवही मे ११ टन सरिया बेचने की बात सामने आने के बाद कटनी पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही के किए डायरी बुढ़ार थाना भेज दी है। यहाँ जांच उपरान्त आरोपी चालक के खिलाफ धारा ४०६, ४०७ के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस संबंध मे थाना प्रभारी बुढ़ार रत्नाबर शुक्ल ने बताया कि कटनी के कुठला थाना से सूचना मिलने के बाद यहाँ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को न्यायालय से आदेश लेकर रिमांड पर लेकर यहाँ पूछताछ के लिए लाने की प्रक्रिया की जा रही है। तत्पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *