आईपीएस स्कूल मे थीम इंडिया एंड मी के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे गत दिवस इंडिया एंड मी थीम के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता एसाफ बैंक हेड आफिस केरल द्वारा सम्पन्न कराई गई। जिसमे ब्रांच मैनेजर सूर्य प्रकाश शुक्ला ने क्लास 1 से 10वीं तक के बच्चों को थीम इंडिया एंड मी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि इस दौरान हर क्लास से टॉप 3 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। सांथ ही उनकी ड्राइंग शीट बैंक के हेड ऑफिस नेशनल लेवल के लिए भेजी जायेगी। जो विद्यार्थी विनर होंगे उन्हे आगामी दिनो मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। आईपीएस प्राचार्या श्रीमती आरजू खान ने बताया कि आईपीएस स्कूल मे हर प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती है ताकि बच्चों का चौमुखी विकास हो सके। थीम इंडिया और मी का उद्देश्य उनके अंदर देश के प्रति सोच विकसित करना है। एसाफ बैंक के मैनेजर ने कहा कि आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल बेहतर शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिये जाना जाता है। इसी लिये उनकी संस्था ने इस कार्यक्रम के लिये इसे चुना है। अंत में आईपीएस डायरेक्टर वसीम खान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।