30 जून को चार्ज लेंगे, दो साल रहेगा कार्यकाल; अभी कैबिनेट सचिवालय में हैं स्पेशल सेकेटरी
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है। मौजूदा रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद रवि कार्यभार संभालेंगे।1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा दो साल तक इस पद पर रहेंगे। अभी वह कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेकेटरी के पद पर कार्यरत हैं। रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। रवि ने साल 1988 में आईपीएस की परीक्षा पास की। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर मिला। साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों को काटकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। तब सिन्हा तकनीकी रूप से छत्तीसगढ़ काडर में चले गए।
आईपीएस रवि सिन्हा रॉ चीफ बने
Advertisements
Advertisements