आईपीएस बच्चों के लिये ऑनलाइन समर कैंप की पहल
बांधवभूमि, उमरिया। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंग्लिश मीडियम आईपीएस एकेडेमी द्वारा ग्रेड नर्सरी से ग्रेड 10 तक के विद्यार्थियों को इंटरनेशनल ऑन लाइन समर कैंप की सुविधा प्रदान की जा रही है। संस्था के संचालक वसीम खान ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मकसद बच्चों की पढाई मे गुणवत्ता लाना है। इस पहल से आईपीएस के विद्यार्थी घर पर ही ऑन लाइन समर कैंप की एक्टिविटी कर रहे है। यह गतिविधि आईपीएस लीड स्कूल एप्प के जरिये संपन्न कराई जा रही है। बताया गया है कि समर कैंप एक्टिविटी सप्ताह मे तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होती है। समर कैम्प मे भाग लेने वाले विद्यार्थी और अभिभावक इस पहल से बेहद खुश हैं। उन्होने बताया कि यह एक्टिविटी बहुत ही रोचक है, जिसमेे समय का सदुपयोग होने के सांथ खेल खेल मे बहुत सी चीजें सीखने का अवसर मिल रहा है। आईपीएस समर कैंप एक्टिविटी को मुंबई लीड स्कूल द्वारा डिजाईन किया गया है, जिसमे प्रेक्टिकल एक्टिविटी को घर पर परफार्म करने के बाद बच्चों द्वारा लीड स्कूल एप्प पर अपलोड किया जाता है। इससे वे साइंस, मैथ्स, आर्ट, ड्राइंग, प्रोजेक्ट, हिस्ट्री, फन आदि मे पारंगत हो रहे हैं। संस्था के संचालक श्री खान एवं आईपीएस एकेडेमिक मेनेजर मिस पूजा सरकार ने बताया कि यह पहल 3 मई से प्रारंभ की गई है, जो 15 जून तक पूरी हो जायेगी। एक्टिविटी कम्पलीट करने वाले विद्यार्थियों को कई रिवाड्र्स, ई सर्टिफिकेट, मेडल व ट्राफी आदि प्रदान की जायेगी। उन्होने समर कैम्प मे शामिल हो रहे सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/07/add-achay-gupta.jpg?fit=666%2C855&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230818-WA0000.jpg?fit=1600%2C1036&ssl=1)