आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिये गिरफ्तार

70 लाख से अधिक का मशरूका जप्त
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।आईपीएल का क्रेज इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है। जहां मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरिए भी पीछे नहीं है, ऐसा ही आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 4 क्रिकेट सटोरियों को शहड़ोल पुलिस ने जिले के तीन अलग अलग थानां क्षेत्र से पकड़ कर कार्यवाही की है।  पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 7  मोबाइल फोन, 2 कार, 3 एलईडी टीवी, 1 बाइक सहित 60 हाजर 610 रुपए नगदी व 37 लाख आन लाइन ट्रांजेक्शन कुल 70 लाख का मसरुका जप्त कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है । शहड़ोल पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जिले के बुढार , कोतवाली व सोहागपुर थाना क्षेत्र में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर शहड़ोल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुढार थानां क्षेत्र के क्रिकेट सटोरिया संजय वर्मा व नीरज वर्मा को रंगे हाथों पकड़ा है तो वही सोहागपुर थानां क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सूरज गुप्ता को भी पकड़ा है इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने भी आईपीएल क्रिकेट सट्टा किंग बंटी भाटिया को पकड़ा है।  पकड़े गए सभी क्रिकेट सटोरियों के पास से 7  मोबाइल फोन, 2 कार, 3 एलईडी टीवी, 1 बाइक सहित 60 हाजर 610 रुपए नगदी व 37 लाख आन लाइन ट्रांजेक्शन कुल 70 लाख का मसरुका जप्त कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है । इस मामले में शहड़ोल  एसपी कुमार प्रतीक ने जानकरी देते हुए बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना पर जिले के तीन थानां क्षेत्रो से 4 लोगो को पकड़ कार्यवाही की गई है।  अभी पूछताछ जारी है और भी बड़े खुलासे हो सकते है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *