कमलनाथ के खत का सीएम शिवराज ने भेजा जवाब
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ के खत का जवाब दिया है। शिवराज ने लिखा है, मेरे विचार से आपको अपने बयान के लिए ईमानदारी से माफी मांगनी चाहिए। आप जैसे वरिष्ठ एवं जिम्मेदार पद पर रहे कांग्रेसी नेता का अपनी गलती से बचने और उसकी सफाई में अनावश्यक तर्क देने का रवैया उचित नहीं है। सीएम शिवराज ने आगे लिखा, कमलनाथ जी, मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि आप मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखिए। भले ही आप राज्य के नहीं हैं, उसके बावजूद भी वे आपको स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं। आपका भी फर्ज बनता है कि आप राज्य के विकास और यहां की जनता के हित के बारे में सोचें। इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज आप ऐन केन प्रकारेण अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव को वास्तविक मुद्दों से भटकाकर अनैतिक और पतित भावनात्मक राजनीति की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव जीतने के लिए चुनावी मौन व्रत रख कर झूठ परोस रहे हैं।
इस तरह की भाषा बिल्कुल पंसद नही:राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा है कि उन्हें इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं, राहुल के बयान पर कमलनाथ ने कहा है कि वह उनकी अपनी राय है। अगर किसी को अपमान महसूस हुआ है, तो मैं पहले ही खेद जता चुका हूं।
मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं:कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा, यह राहुल गांधी की राय है। मैंने पहले ही उस संदर्भ को स्पष्ट कर दिया है जिसमे मैंने वह बयान दिया था। जब मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था तो मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ, तो मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं।
आईटम वाले बयान पर सियासत गर्म
Advertisements
Advertisements