आंधी से उड़ा कालेज का वाहन स्टेण्ड
उमरिया। विगत दिनो आंधी से शासकीय महाविद्यालय के वाहन स्टेण्ड को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि तेज हवाओं के कारण स्टेण्ड मे लगी टीन की सीट उड़ गई सांथ ही सपोर्टिग पाईप भी क्षतिग्रस्त हो गये। स्टेण्ड तहस-नहस होने से विद्यालयीन स्टाफ व छात्रों को वाहन खड़े करने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आंधी से उड़ा कालेज का वाहन स्टेण्ड
Advertisements
Advertisements