आंधी से अस्तव्यस्त जनजीवन

आंधी से अस्तव्यस्त जनजीवन
सैकड़ों पेड़ धराशायी, घरों के छप्पर उड़े, घंटों ठप्प रही बिजली आपूर्ति
उमरिया। सोमवार की शाम 4:30 से 6 बजे के बाद तक डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक चली तेज आंधी के कारण उमरिया जिले मे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। काफी तेज गति से चली आंधी की वजह से जिले मे सैकड़ों पेड़ टूट कर गिर गए और बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई। ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहर मे भी काफी देर तक बिजली बंद रही। अचानक चली आंधी के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई।
शहर मे चला बवंडर
तेज आंधी और बवंडर से उमरिया शहर मे कई जगह पेड़ गिरे, जिसके कारण बिजली के तार टूट गए और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। उमरिया नगर मे स्टेशन से बस स्टैंड रोड पर सगरा मंदिर के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ के गिरने की वजह से बिजली के तार टूट गए, जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र की बिजली काफी देर तक बंद रही। कलेक्ट्रेट के सामने भी एक पेड़ गिर गया। जिला अस्पताल के पास एक घर की बाउंड्री वाल ढह गई और यहां भी बिजली के तार टूट गए। पाली रोड मे भी दो स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। बस स्टैंड रोड पर सगरा मंदिर के पास मेन रोड पर गिरे पेड़ की वजह से कई लोगों की जान जाते-जाते बची। बताया गया कि घटना के समय यहां से दो बाइक गुजर रही थी ठीक उसी समय पर पेड़ गिरा। यह पेड़ बाइक पर गिर जाता तो लोगों की जान जा सकती थी।
ग्रामीण क्षेत्रों मे नुकसान
तेज आंधी की वजह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों की संख्या मे पेड़ टूट कर गिर गए और लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए। इस तरह की घटनाएं उमरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बड़ेरी मे हुई है। करकेली और नरोजाबाद मे भी काफी पेड़ गिरे हैं और लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए हैं।
अचानक बदला मौसम
सुबह से तेज धूप की वजह से अच्छी खासी गर्मी का मौसम था, जिसके कारण लोग परेशान थे। लेकिन शाम 4:00 बजे के बाद अचानक मौसम बदलने लगा और आसमान पर बादल छाने लगे। संभवत आंधी ना चलती तो बादल बरसते भी लेकिन 4:15 से 4:30 के बीच अचानक तेज हवा चलने लगी, जिसकी वजह से बारिश नहीं हुई। हालांकि आसमान पर छाए बादल यथावत बने रहे। मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून के पहले उमडऩे वाले बादलों से निश्चित तौर पर एक-दो दिन मे तेज बारिश हो सकती है। 1 दिन पहले भी उमरिया शहर मे बूंदाबांदी हुई थी लेकिन कोई खास बारिश नहीं हुई। शहडोल जिले से लगे बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र के कुछ ग्रामीण हिस्सों मे जरूर तेज बारिश हुई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *