आंदोलन की राह पर चंदियावासी

विरोध : ट्रेनो के स्टापेज को लेकर अनशन 5 सितंबर से, बैठक मे हुआ निर्णय
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। नगर मे ट्रेनो के स्टापेज तथा अन्य समस्याओं को लेकर नागरिकों का अनशन आगामी 5 सितंबर से शुरू होगा। इस सबंध मे स्थानीय टाउन हाल मे हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया है। उपस्थित नागरिकों का कहना है कि नगर मे वर्षो से कई ट्रेने रूक रही थीं। कोरोना के कारण देश भर मे ट्रेनो का संचालन बंद कर दिया था। महामारी नियंत्रित होने के बाद ट्रेने तो शुरू हुई पर चंदिया मे इनका स्टापेज समाप्त कर दिया गया, जिससे नसिर्फ शहर बल्कि क्षेत्र के लिये बड़ी समस्या खड़ी हो गई। ट्रेने न रूकने से यहां का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध मे शासन-प्रशासन स्तर पर कई बार मांग के बाद विगत दिनो पुन: रेल प्रशासन के नाम का ज्ञापन सौंपा गया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। रेल्वे द्वारा की जा रही उपेक्षा को लेकर शनिवार को चंदिया स्थित टाउन हॉल मे बैठक आहूत की गई। जिसमे बताया गया कि आगामी 5 सितम्बर से क्रमिक अनशन किया जायेगा। इसके बाद भी यदि समस्यायें हल नहीं हुई तो आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा। बैठक मे मुख्य रूप से मिथलेश मिश्रा, आशुतोष अग्रवाल, अरविन्द चतुर्वेदी, रामनारायण प्यासी, विनोद शुक्ला, मुकेश तिवारी, पंकज तिवारी, मनोज द्विवेदी, मुख्तियार खान, राघव अग्रवाल, वंशस्वरूप शर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी, कमलेन्द्र सिंह, विजय द्विवेदी, विनायक तिवारी, नारायण सिंह, भोलू शर्मा, शुभम तिवारी सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *