आंगनबाड़ी केन्द्रों मे वितरण किया गया महुए के लड्डू एवं चिक्की
उमरिया। गर्भवती माताओं एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाकर सुपोषित बनानें हेतु महुआ फ ूल से तैयार उत्पाद आंगनबाड़ी केन्द्रों मे बच्चों को वितरित करने की पहल शुरू की गई है। सपूत के के मेमोरियल शाहपुर पाली स्वयं सेवी संस्था द्वारा कल जिले के मानपुर परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पिपरिया, महरोई तथा उमरिया नगर के आंगनबाड़ी केंद्र 4 एवं 5 मे महुए से बने लड्डू एवं चिक्की का वितरण प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मन मोहन सिंह कुशराम, परियोजना अधिकारी राज नारायण सिंह, सुपरवाईजर संध्या शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी गौतम, सहायिका इंद्रकला साहू , स्वयं सेवी संस्था के सचिव रविकांत द्विवेदी, केपी महिन्द्रा, एसके नामदेव उपस्थित रहे।
15 फरवरी तक प्राप्त करें वार्षिक पुनरीक्षण के दावे आपत्ति
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 8 फ रवरी से 15 फ रवरी नियत की है। नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में बीएलओं संबंधित मतदान केन्द्र मे प्रात:10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त करेेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे संलग्न शासकीय सेवकों को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया। जिला मुख्यालय उमरिया सामुदायिक भवन में मास्टर ट्रेनर संजीव शर्मा सहायक प्रध्यापक एवं सुशील मिश्रा एपीसी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नगर परिषद पाली मे नगर परिषद कार्यालय में मास्टर ट्रेनर डा. गंगाधर ढोके सहायक प्रध्या. एवं डा. विभू मिश्रा प्राचार्य द्वारा, नगर परिषद चंदिया कार्यालय मे अतुल वाजेपयी प्राचार्य शा. पालीटेक्निक उमरिया एवं अविकल प्रताप सिंह व्याख्याता द्वारा नगर परिषद नौरोजाबाद कार्यालय मे अशोक पाण्डेय प्राचार्य मानेंद्र सिंह व्याख्याता तथा नगर परिषद मानपुर मे धनेंद्र तिवारी बीआरसी, आसुतोष त्रिपाठी जन शिक्षक तथा दादूराम सेन मा.शि. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सब नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु जिला नामांकित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूल कार्यक्रम के अंतर्गत सब नेशनल सर्टिफि केशन हेतु उमरिया जिले को नामांकित किया गया है। जिसके तहत जिले के विकासखण्ड करकेली के अमडी, चंदिया वार्ड क्रमांक 9, मानपुर विकासखण्ड के करौदिया, सरमनिया तथा पाली विकासखण्ड के मुदरिया मे सर्वे का कार्य कल 6 फ रवरी से प्रारंभ किया गया है।
सर्प दंश से मृत्यु होने पर वैध वारिस को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे ने कमलभान पिता सूरजन सिह निवासी ग्राम भनपुर के पुत्र राम कुमार पिता कमलभान 7 वर्ष की मृत्यु सर्प दंश से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पिता को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिले मे प्रत्येक माह 7 से 9 तारीख तक मनाया जाएगा अन्न उत्सव
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करनें हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक माह की 7 से 9 तारीख तक अन्न उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेगी। इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अन्न वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे तथा ग्राम का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न प्राप्त करनें हेतु जानकारी देंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह अन्न् उत्सव का आयोजन माह जनवरी 2021 से किया जाना है। प्रत्येक माह प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान मे एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा। उचित मूल्य की दुकान पूर्व के निर्देशो के अनुसार निर्धारित दिनांक मे खुलेगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवसों मे राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी।
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त
उमरिया। जिले इंदवार थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर जप्त की है। जानकरी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ग्राम चंसुरा की बाराहिन जरवाही नदी से अवैध उत्खनन करते हुए चंसुरा निवासी पंकज तिवारी का ट्रैक्टर रेत भरते हुए पकड़ा गया। जिस पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।
मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021को होगा। फटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी 2021 को होगा। दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 15 फरवरी तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फ रवरी तक किया जायेगा अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा।
अभियान के तहत जिले मे जारी है चौपालों के आयोजन का दौर
उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे हर हाथ को काम उपलब्ध करानें के उददेश्य से शासन के निर्देशानुसार ग्रामों मे चौपालो का आयोजन सतत रूप से जारी है। ग्राम पंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारी चौपालो का आयोजन कर मनरेगा योजना के तहत जरूरतमंदों को रोजगार दिलानें, ग्राम पंचायत की कार्य योजना तैयार कराने तथा पूर्व मे जो जाबकार्ड अक्रियाशील है उन जाब कार्ड धारकों को सक्रिय करानें के साथ ही नये जाब कार्ड तैयार करने ंकी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।