आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय परिवर्तित
बांधवभूमि, उमरिया
शीतकालीन सत्र को देखते हुए जिले मे संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मे परिवर्तन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र 28 फरवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक संचालित किये जायेंगे। इस अवधि मे सभी हितग्राहियों को नास्ता, भोजन, टेकहोम राशन प्रदाय किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा शेष गतिविधियां यथा पोषण, गृहभेंट इत्यादि कार्य पूर्ववत किया जाएगा।
सीमांकन के 597 प्रकरणों का प्रतिवेदन तहसील मे प्रस्तुत
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों द्वारा जिले मे एक माह तक विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे गत 28 दिसंबर को 36 सीमांकन के प्रकरणों मे मौके पर नाप की गई एवं 11 प्रकरणोंं में रिपोर्ट तहसील मे जमा कराई गई है। अब तक कुल 646 प्रकरणों मे मौके पर माप की गई है। जबकि 597 प्रकरणों में रिपोर्ट तहसील मे जमा कराई जा चुकी है।
समग्र आईडी के बिना नहीं बनेगा जाति प्रमाण पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
लोक सेवा गारंटी के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए अब आवेदक या उसके परिवार की समग्र आईडी होना अनिवार्य किया गया है। जिले की तहसीलों मे स्थापित लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ के मैन्युअल जाति के आवेदन मैन्युअल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मैन्युअल अन्य पिछडे वर्ग मैन्युअल विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ ब्लड रिलेशन जाति के आवेदन ब्लड रिलेशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ब्लड रिलेशन अन्य पिछड़े वर्ग तथा ब्लड रिलेशन विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है।