आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उमरिया। मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा गत दिवस जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई। इस मौके पर जिले भर की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओंं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट मे एसडीएम नीरज खरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि आंगनबाड़ी सहायिकओं व कार्यकर्ताओं से आवश्यक होने पर ही रात्रिकालीन सेवा ली जाय। इस दौरान आवागमन और विश्राम गृह आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय। तहसील स्तर पर यौन उत्पीडऩ समिति का गठन तथा ब्लॉक स्तर पर सहायता समिति गठित की जाय। ज्ञापन मे इसके अलावा कुपोषण से पीडि़त बच्चों का सारा दोष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर ने लादे जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएलओ पद से पृथक किए जाने, स्व सहायता समूह का मध्यान भोजन कार्य चालू कराये जाने, जिले के रसोइयों एवं अतिथि शिक्षकों का लंबित मानदेय दिलाए जाने, मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय मे 100 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा का पालन कराए जाने, आशा, ऊषा, सहयोगिनी, रसोईया आदि को नियमित करने सहित कुल 16 मांगों का उल्लेख है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष ममता तिवारी तथा महामंत्री शकुंतला पांडे सहित सैकड़ों की तादात मे संघ की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थीं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements