हार-जीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.10 पाली मे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रामप्रकाश यादव अपने अन्य तीन साथियों के साथ जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 820 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सर्पदंश से युवक की मौत
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के गदहा दफाई मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम जितेन्द्र पिता होरीलाल बेलदार 27 निवासी गदहा दफाई नौरोजाबाद बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कल सुबह 5 बजे घर के बाड़ी तरफ गया था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
अस्पताल से मोटरसाइकिल ले गए बदमाश
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के पुराना अस्पताल परिसर मे खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। नारायण पिता कालूराम वर्मा निवासी तेन्दुहा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एम 1402 पुराना अस्पताल परिसर के सामने खड़ी कर के अन्दर चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल वहां गायब थी। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।