अस्पताल मे गंदगी पर भड़के कमिश्नर

संभागीय आयुक्त राजीव शर्मा ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, अधिकारियों से कहा इमानदारी से करें दायित्यों का निर्वाहन
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय उमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय परिसर एवं कक्षाओं में गंदगी पाए जाने पर एवं सामग्री अस्त-व्यस्त मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय उमरिया में साफ -सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया जाए। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारने के लिए अपर कलेक्टर उमरिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मेटरनिटी वार्ड तथा बच्चों के वार्ड में सुंदर परिवार एवं सुंदर एवं स्वास्थ्य बच्चों की फ ोटो चस्पा करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मेटरनिटी वार्ड एवं जहां मरीजों के परिजन एकत्र होते हैं ऐसे स्थान में टीवी के माध्यम से गर्भवती माताओं को कौन-कौन से टीके लगते हैं, दुग्ध पान कराने के क्या फ ायदे हैं, गर्भवती माताओं को कैसा भोजन करना चाहिए, बच्चों का पोषण कैसे करना चाहिए, मां का दूध बच्चों के लिए क्यों जरूरी है ऐसी सभी जानकारी का प्रसारण होना चाहिए।
योजनाओं का करें प्रसारण
कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि बच्चों, महिलाओं एवं गर्भवती माताओं के लिए शासन द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जा रही है, इनका भी प्रसारण टीवी के माध्यम से होना चाहिए। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से चर्चा की। चिकित्सक कक्ष के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक कक्ष में गंदगी पाए जाने और अव्यवस्थित रजिस्टर पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि इस व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करायें मुहैया
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय उमरिया में यहां वहां मकड़ी के जाले लगे रहने पर तथा चिकित्सालय परिसर में गंदगी व्याप्त होने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि यह गंदगी तत्काल समाप्त होना चाहिए। कमिश्नर ने गंदगी दूर करने के लिए तत्काल अभियान चलाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय उमरिया में सीढिय़ां टूटी हुई पाए जाने पर सीढिय़ां का मरम्मत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कोविड वार्ड भी निरीक्षण किया। वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह से चर्चा की तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की तथा अस्पताल परिसर में आक्सीजन सिलेंडरों का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कमिश्नर को बताया कि जिला चिकित्सालय उमरिया में अभी समुचित ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान बर्न यूनिट तथा डायलिसिस कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मरीजों को गुणवत्तायुक्त दे भोजन
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कल संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना चिकित्सालय पाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के संबंध मे चिकित्सकों से चर्चा की। चिकित्सकों ने कमिश्नर को बताया कि चिकित्सालय में छ: कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय मे10 ऑक्सीजन बेड्स हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन सामग्री मुहैया कराई जाए। कमिश्नर ने कन्या शिक्षा परिसर पाली में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर के चिकित्सक ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 6 मरीज हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।
अलग बनाये काउंटर
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव कमिश्नर के साथ रहे। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में जांच कराने हेतु आने वाले सामान्य रोगी एवं संभावित कोरोना मरीजों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में जांच के लिए आने वाले मरीजों से सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों की सैंपलिंग की गति बढ़ाई जाए तथा जांच रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड का निरीक्षण किया तथा मरीजों से चर्चा की। कमिश्नर ने नर्स ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण किया तथा नर्सों से चर्चा कर उनकी हौसला अफ जाई की। कमिश्नर ने पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया तथा पैथोलॉजी और एक्स-रे के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की। कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्डन का विकास करने के निर्देश भी खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *