अस्पताल में कर्मचारी ने नाबालिग को बिस्किट का लालच देकर कराई पैर की मालिश

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर की मालिश कराना अच्छी बात है ,लेकिन किसी मजलूम असहाय वो भी नाबालिग से पैरों की मालिश कराना ये गलत बात है। जिले के  ब्यौहारी सिविल अस्पताल में एक ऐसा मानवता को शर्मसार कर देने वाला नजारा देखने को मिला जहां अस्पताल का एक दबंग कर्मचारी ड्रेसर एक नाबालिग बच्चे से पैरों की मालिश कर रहा था ,इस दौरान वहां उपचार कराने आए मरीज व स्कूली छात्र इस नजारे को देख असहज महसूस कर रहे थे , उनकी इस ओछी हरकत का वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा ,जिसका अब कुछ लोग विरोध करते हुए उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग कर रहे है । इस वायरल वीडियो के सत्यता की बांधव भूमि पुष्टि नही करता। जिले के अंतिम छोर स्थित सिविल अस्पताल ब्यौहारी से एक  शर्मशार कर देना वाला नजारा सामने आया है। जहां एक कथित महेंद्र नामक ड्रेसर कर्मचारी द्वारा अस्पताल परिषर के मुख्य द्वार के सामने कुर्सी लगाकर लोगो की मौजूदगी में एक नाबालिग बच्चे से पैर की मालिश कराते रहे , इस दौरान वहां उपचार कराने आए मरीज व स्कूली छात्र इस नजारे को देख असहज महसूस कर रहे थे , वहां मौजूद लोगों के बताए अनुसार  उक्त कर्मचारी द्वारा बच्चे को बिस्किट के लालच देकर बिना किसी भय के खुलेआम बच्चे पैरों की मालिश कराते रहे , उनकी इस ओछी हरकत का वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा ,जिसका अब कुछ लोग विरोध करते हुए उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। इस वायरल वीडियो के सत्यता की बांधव भूमि पुष्टि नही करता। वही इस मामले में सीएमएचओ डॉ आर एस पांडेय का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है उन्होंने भी इस वीडियो को देखा है। ये गलत अस्पताल में ऐसा बिल्कुल भी उचित नही है।  मेरे बीएमओ कहकर उक्त कर्मचारी को नोटिस जारी कराया है। उस पर कार्यवाही करते हुए और उसके वेतन में कटौती की जाएगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *