युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महरोई निवासी एक 26 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना मनमोहन पिता कमला प्रसाद विश्वकर्मा 26 के साथ हुई है। बताया गया है कि मनमोहन पर राजन पिता विश्वनाथ भट्ट, चंदन भट्ट पिता विश्वनाथ भट्ट दोनो निवासी महरोई ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछरवार मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फूलवाई पति तुलसी प्रसाद 36 साल निवासी कछरवार के साथ उसका पति तुलसी प्रसाद पिता गोराप्रसाद विश्वकर्मा 40 ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
अस्पताल के सामने खड़ी स्कूटी चोरी
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद के पुराना अस्पताल कैम्पस के सामने खड़ी स्कूटी अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। राम सनेह पिता रामनिरंजन विश्वकर्मा 47 निवासी वार्ड क्र. 12 पाली ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस पुराना अस्पताल कैम्पस पाली के सामने खड़ी स्कूटी कीमत बीस हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कुदरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस जानकी बाई पति सुदर्शन सिंह गोंड़ 35 निवासी वार्ड क्र.15 कुदरी के सांथ स्थानीय निवासी कैलाश सिंह पिता भूखन सिंह गोंड़ ने मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।