अस्पताल के सामने खड़ी मोटर साइकिल पार

युवक के सांथ की मारपीट
चंदिय/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पूंछी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अमृतलाल पिता स्व.रघुनंदन यादव 45 वर्ष निवासी ग्राम पूंछी के सांथ स्थानीय निवासी तुलसीदास यादव द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

अस्पताल के सामने खड़ी मोटर साइकिल पार
मानुपर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर पार कर के ले गए। जीतेन्द्र पिता श्यामसुन्दर गुप्ता 32 साल निवासी गोवर्दे ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह सामुदायिक स्वाथ्य केन्द मानपुर के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर के इलाज करने अन्दर चला गय। जब कुछ देर बाद वापस आया तो देखा उसकी मोटर साइकिल वहां से गायब थी। जिसकी सूचना थाने मे दी गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

सट्टा पट्टी काटते युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिा ने गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुमार उर्फ संजू पिता रामजी द्धिवेदी 38 साल निवासी बड़ागांव द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद के समीप आरोपी को धरदबोचा। जिसके पास से सट्टा पर्ची, 1255 रूपये नगद एवं एक नग मोबाईल जप्त किया गया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

रास्ते मे रोककर युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत मढिया टोला मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजीत बर्मन पिता स्व रामकुमार बर्मन 26 साल निवासी मढिया टोला मंदिर पूजा करने जा रहा था तभी प्रदीप दुवेद्वी अपने अन्य एक साथी के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *