असोढ़ मे मिले युवती के शव मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

गर्भपात के दौरान हुई थी अनुपा की मौत

असोढ़ मे मिले युवती के शव मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। जिले के इंदवार थानांतर्गत ग्राम असोढ़ मे करीब दो सप्ताह पूर्व मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि अनुपा नाम की इस युवती की मत्यु गर्भपात के दौरान हो गई थी। उल्लेखनीय है कि मृतक युवती 7 दिसंबर को गांव से मुडग़ुड़ी अपने मामा के यहां जाने के लिये निकली थी, परंतु वहां न पहुंच कर वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। कई दिन बाद 15 दिसंबर को एक महिला का शव ग्राम असोढ़ मे कूर बाबा के पास मिला था। जिसकी शिनाख्त अनुपा पिता प्यारेलाल कोल 20 निवासी असोढ़ के रूप मे हुई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने महकमे को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस ने तत्परतापूर्वक जल्दी ही इस अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया। बताया गया है कि अनुपा कोल को करीब तीन मांह का गर्भ ठहर गया था। जिसके बाद आरोपी रजनीश पिता बुद्धसेन लोनी निवासी खलौंध युवती को गर्भपात के लिये कटनी जिले के बहोरीबंद ले गया। जहां उसने एक झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव से संपर्क किया। अवैध गर्भपात के दौरान अनुपा की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद रजनीश लोनी और झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव एक बोलेरो पर युवती की लाश लेकर असोढ़ पहुंचे और उसे सडक़ के बगल मे फेंक कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस मामले मे मुख्य आरोपी रजनीश लोनी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि डॉक्टर और बोलेरो चालक की तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *