बांधवभूमि, मानपुर
जनपद मानपुर के ग्राम असोड़ मे ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणो को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बताया गया है कि गांव के 5 ट्रांसफार्मर विगत 5 महीनो से जले पड़े हैं जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है। इस संबंध मे ग्रामीणों द्वारा सैकड़ों बार मण्डल के अधिकारियों को जानकारी दी गई है, परंतु उनके कानो मे जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होने बताया कि इसकी वजह से फसलें पहले ही तबाह हो चुकी हैं। वहीं गांव के लोगों को अंधेरे मे जीवन-यापन करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई ग्रामीणो ने कल जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। उन्होने बताया कि ग्राम असोड़ के आदिवासी मोहल्ला, लोनी मोहल्ला, बड़ा तालाब के पास, राम दुलारे कोरी के घर के पास एवं तीरथ विश्वकर्मा के घर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पिछले क़ई महीनों से खराब है।
असोड के 5 ट्रांसफार्मर 5 महीनो से खराब
Advertisements
Advertisements