गुवाहाटी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि असम में हमारी सरकार बनी तो हम नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रोक देंगे। हमारी जब केंद्र में सरकार बनेगी तब पूरी तरह से इसे समाप्त कर देंगे। हमने छत्तीसगढ़ में ऐसा ही किया है। डिब्रूगढ़ में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा छात्रों के बीच खड़े होने के लिए राजनेता को हिम्मत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग भाषाएं हैं, अलग-अलग धर्म हैं। इन भाषाओं, धर्मों और लोगों के बीच जब खुली बातचीत होती है, उसको हम हिन्दुस्तान बोलते हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे हिन्दुस्तान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। उन्हें प्यार नहीं है, बल्कि वह हिन्दुस्तान का धन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। सक्रिय राजनीति में योगदान देना चाहिए। तभी लोगों के हितों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
असम को नागपुर से चलाना चाहती है भाजपा: राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements
Outstanding put up. I had been checking consistently this blog And that i’m impressed! Particularly useful information specifically the remaining part ?? I sustain these kinds of data a good deal. I was looking for this selected details for many years. Many thanks and superior luck.
Wow, great blog.Much thanks again.