असम के पावर हाउस में धमाका, साइट इंजीनियर सहित 3 कर्मचारियों की मौत

दिसपुर। असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को खनडांग हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के टरबाइन विस्फोट हो गया। इस हादसे में नॉर्थ-ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में बाढ़ आ गई। हादसा उमरंगसू शहर में हुआ।
बाढ़ से पेड़ उखड़े
हादसे के बाद इलाके में पानी भर गया। इससे कई पेड़ उखड़ गए। एक पेड़ वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर जा गिरा। इससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में साइट इंजीनियर अनुपम सैकिया, मैनेजर जयंता हजारिका और एक अन्य कर्मचारी दिमराज जोहरी शामिल हैं।
भारी नुकसान
हादसे में काफी नुकसान हुआ है। नीपको अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हादसे के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।
मेघालय में बारिश हो सकता है कारण
कुछ अधिकारियों के अनुसार पड़ोस के राज्य मेघालय में भारी बारिश के चलते काफी मात्रा में पानी डैम के रिजर्वायर में आ गया था। यह पानी जब टरबाइन में पहुंचा तो धमाका हो गया। विशेषज्ञ हादसा स्थल पर पहुंच गए हैं। असम के कुछए जिलों और मेघालय शनिवार को भारी बारिश हुई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *