असम के नगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्दनाक मौत

14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले, जबकि 4 शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले
गुवाहाटी। असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमित सहाय ने बताया कि कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने कहा, ‘यह सुदरवर्ती क्षेत्र है और हमारी टीम दोपहर वहां पहुंच पाई।
दो झुंड में हाथियों के शव मिले। इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले, जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले। वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 18 हाथियों की जान गई है। सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा। वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने कि वह शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई, लेकिन को पोस्टमॉर्टम के बाद ही असली कारण पता चलेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *