असदुद्दीन ओवैसी की सभा में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, लोगों ने दिखाए काले झंडे

सूरत| गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है| भाजपा, कांग्रेस, आप समेत सभी राजनीतिक दलों प्रचार पर पूरी ताकत झोंक दी है| एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं| रविवार को सूरत में आयोजित ओवैसी की एक सभा में अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे| सभा मौजूद कुछ लोग ‘ओवैसी वापस जाओ’ बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करने लगे| ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पहली बार गुजरात में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है| रविवार को सूरत के रुदरपुरा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया गया था| जहां ओवैसी को काले झंडे दिखाए गए और मोदी मोदी के नारे लगाए गए| जनसभा में काले झंडे दिखाने और मोदी मोदी के नारे लगने के बावजूद ओवैसी थोड़े असहज जरूर हुए लेकिन अपना भाषण बंद नहीं किया| ओवैसी ने उनका विरोध करने वालों को भी कुछ नहीं कहा और केवल अपने पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में बात करते रहे| गौरतलब है बीते सप्ताह एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर उस समय पथराव किया गया जब वह अहमदाबाद से वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर सूरत जा रहे थे| उस वक्त ओवैसी को निशाना बनाकर पथराव किया गया, जिसमें ट्रेन के शीशे टूट गए| हांलाकि पुलिस ने ऐसी किसी प्रकार की घटना से इंकार कर दिया था| साथ ही स्पष्ट किया था कि ट्रेन जहां से गुजर रही थी वहां मेंन्टेन्स का काम चल रहा था| हो सकता है उस वक्त कोई पत्थर उछलकर ट्रेन से लगा हो| लेकिन पथराव किए जाने का आरोप निराधार है|

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *