उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के आगामी दिनों मे संपन्न होने की संभावना को देखते हुए जिले की सभी अशासकीय वाहन बस, मिनी बस, जीप, ट्रक, मोटाडोर, पिकअप, बुलेरो एवं अन्य सभी उपलब्ध वाहनो को चालू हालत मे रखने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि समस्त वाहनो की मरम्मत कराते हुए वाहनो को अच्छी एवं चालू हालत मे रखना एवं वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिससे निर्वाचन कार्य मे किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
शासकीय उचित मूल्य दुकान पोडिया को कोटरी मे संलग्न
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर ने बताया कि प्रयिदर्शनी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार मर्यादित न्यू जोबी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पोडिया के विक्रेता, सहायक विक्रेता दवारा की गई अनियमिता के विरुद्ध प्रकरण वर्तमान मे प्रचलन मे है ऐसी स्थिति में शासकीय उचित मूल्य दुकान पोडिया उपभोक्ता को खाद्यान वितरण की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अंग्रिम आदेश तक शासकीय उचित मूल्य दुकान पोडिया को अस्थायी रूप से सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरी द्वारा संचालित दुकानों में संलग्न किया जाता है। प्रबंधक आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित कोटरी शासकीय उचित मूल्य दुकान खाद्यान्न सामगी केरोसिन एवं पीओएस मशीन विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान पोडिया से प्राप्त कर आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।