अव्वल रही तामन्ननारा नायब तहसील
संभाग मे सबसे ज्यादा प्रकरणो का निराकरण, कमिश्नर ने की सराहना
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाली नायब तहसील तामन्नारा वृत्त ने प्रकरणो के निराकरण मे शहडोल संभाग मे सबसे उम्दा प्रदर्शन किया है। कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी 10 नायब तहसीलदारों की सूची मे तामन्नारा वृत्त 64 प्रकरणों के निराकरण के सांथ टॉप पर है। जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी की न्यायालय मे गत वर्ष के 9 मामले लंबित थे, जबकि चालू वर्ष मे 124 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इस तरह कुल 133 मामलों से 64 का निराकरण कर दिया गया। जो कि 48.12 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर शहडोल जिले की खांड नायब तहसील है, जिसमे 45.96 प्रतिशत प्रकरण निराकृत हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सोहागपुर की अमरहा 41.10 प्रतिशत, चौथे नंबर पर पुष्पराजगढ़ की गिरारी 36.36 प्रतिशत, पांचवे पर जयसिंहनगर की कनड़ी खुर्द 36.36 प्रतिशत, छठवें नंबर पर पुष्पराजगढ़ की खमरौध 32.94 प्रतिशत, सातवें नंबर पर ब्यौहारी की पपौंध 31.38 प्रतिशत, आठवें नंबर पर बुढ़ार की खैरहा 30.91 प्रतिशत, नौवें पर पुष्पराजगढ़ की अमरकण्टक 30.72 प्रतिशत तथा दसवें नंबर पर जयसिंहनगर तहसील की बनसुखली 29.65 प्रतिशत है। संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा ने प्रकरणो को निराकृत करने मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी नायब तहसीलदारों की सराहना की है। वहीं तामन्नारा के नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि उनके द्वारा कार्यालय के अलावा वृत्त के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों मे शिविर लगा कर प्रकरण निराकृत किये जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लंबित मामलों की संख्या घटती जा रही है। नायब तहसीलदार श्री चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनो मे पुराने सभी प्रकरणो का निराकरण कर दिया जायेगा।
अव्वल रही तामन्ननारा नायब तहसील
Advertisements
Advertisements