शहर मे गूंजी गुरूवाणी, मनाया गया गुरूनानक देव का जन्मोत्सव
उमरिया। मानवता के सच्चे उपासक संत गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव कल पारंपरिक तरीके से श्रद्धा के सांथ मनाया जायेगा। इस मौके पर गुरू ग्रंथ साहब के अखण्ड पाठ सहिब का समापन, पूजन एवं लंगर आदि के आयोजन हुए। उल्लेखनीय है कि नगर के सिंधी समाज द्वारा शहर मे करीब 61 से भी अधिक वर्षो से संत गुरूनानक देव की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन समाज के सभी लोग अपने प्रतिष्ठान बंद रख कारसेवा करते हैं। तीन दिन तक चलने वाले गुरूनानक जयंती महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे गत 28 नवंबर प्रात: 10:30 बजे हुआ था। इस दौरान आध्यात्मिक प्रवचन के अलावा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिनमे समाज के होनहार बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कल अखण्ड पाठ साहिब के संपन्न होने तथा भोग साहिब के उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया गया।
संत का 551वां जन्मदिन
गौरतलब है कि दुनिया को इंसाफ और इंसानियत का संदेश देने वाले महान संत गुरूनानक देव जी का यह 550वां जन्मदिवस था। गुरूनानक देव की बानी, अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपज्या, कौन भले को मंदे आज भी मानव जाति को नफरत और हिंसा से दूर रहने की प्रेरणा देती है।
मत्था टेकने पहुंचे आम और खास
गुरूनानक जयंती पर सामुदायिक भवन मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या मे आम और खास लोगों ने पहुंच कर गुरू सहिब की पूजा-अर्चना की।
पाली और नौरोजाबाद मे भी आयोजन
गुरूनानक देव का जन्मदिन जिले के बिरसिंहपुर पाली और नौरोजाबाद मे भी मनाया गया। यहां पर भी गुरू ग्रंथ साहब के समापन और भोग साहब के उपरांत लंगर आयोजित हुए जिनमे हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
अव्वल अल्लाह नूर उपाया
Advertisements
Advertisements