अवैध संबंधों के शक मे हुई डाक्टर की हत्या
पिता ने अजय निषाद पर लगाये आरोप, जारी की होटल के कमरे की तस्वीरें
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई मे रहने वाले विश्वकर्मा परिवार ने अजय निषाद नामक व्यक्ति पर अपने डाक्टर बेटे की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी ने यह कदम अवैध संबंधों के शक मे उठाया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व गोवर्धन विश्वकर्मा के बेटे डॉ. जवाहर विश्वकर्मा की संदिग्ध मौत रायपुर छत्तीसगढ़ के होटल संदीप मे हुई थी। जिसकी सूचना पर जब मृतक के पिता रायपुर पहुंचे और होटल के कमरे का जायजा लिया तो वहां की हालत अपने आप पूरी कहानी कह रही थी। पिता गोवर्धन विश्वकर्मा ने बताया कि होटल के रूम के ड्रेसिंग टेबल का कांच टूटा हुआ था एवं सारी चीजें यहां-वहां बिखरी हुई थी। जिससे लगता है कि वहां काफी संघर्ष हुआ है। उन्होने इसकी सूचना संबंधित थाने मे भी जाकर दी, परंतु पलिस ने उनकी बातों को तवज्जो देना उचित नहीं समझा।
बेटी ने सुनाई थी खरी-खोटी
गोवर्धन विश्वकर्मा ने बताया कि वे एसईसीएल राजनगर मे पदस्थ थे। उनका बेटा डा. जवाहर भी पास ही के बरतराई गांव मे प्रेक्टिस करता था। इसी दौरान उसकी पहचान अजय निषाद और उसकी मां से हो गई। वर्ष 2020 मे सेवानिवृत्त होने के बाद वे अपने पैतृक गांव महरोई आ गये। कुछ दिन बाद उन्होने अपने बेटे को भी बुला लिया। हलांकि बीच-बीच मे डॉ.जवाहर राजनगर आना-जाना करते रहते थे। उन्होने बताया कि अजय और उसकी बहन को शक था कि डाक्टर के उनकी मां से अवैध संबंध थे। 5-6 महीने पहले इसी बात को लेकर लड़की ने जवाहर को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी।
पहले भी की थी कोशिश
मृतक डाक्टर के पिता का कहना है कि आरोपी अजय निषाद ने उनके बेटे को पहले भी जान से मारने के कई प्रयास किये। वह उसे भोपाल भी ले गया था पर वहां सफल नहीं हो सका। उन्होने बताया कि विगत 22 सितंबर को जवाहर बिजुरी गये, वहां से अजय निषाद के सांथ रायपुर पहुंचे। जहां अजय निषाद ने उसकी हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया। उन्होने पुलिस से इस मामले मे न्याय करने और हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई है।
अवैध संबंधों के शक मे हुई डाक्टर की हत्या
Advertisements
Advertisements